Friday, July 22, 2011

सृष्टि कार्य

गरीब ह्रदयरोगी बच्चो के ऑपरेशन
राष्ट्रीय औसत के अनुसार प्रत्येक एक हज़ार बच्चो मे से सात बच्चे ह्रदय रोग से पीड़ित होते है और जिनमे से केवल चार बच्चो के अभिभावक ही उनका ऑपरेशन करवा पातें है. अन्य तीन बच्चे पैसे की कमी के कारण ऑपरेशन नहीं करवा पाते और एक लाचार जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाते है .सृष्टि फाउंडेशन ने समाज कि इसी कमज़ोर कड़ी को मज़बूत बनाने का बीड़ा उठाया है. हम लोग अपने सवा साल के कार्यकाल मे गीतिका और सुमित नाम के दो बच्चो का सफल ऑपरेशन दिल्ली के प्रसिद्ध हस्पतालो मे करवा चुके है, अगस्त 2011 मे मंदीप नाम के बच्चे का ऑपरेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है इस ऑपरेशन में साढ़े चार लाख रूपए का खर्चा होना है हम आप सब लोगो से इस नेक काम मे आर्थिक सहयोग का नम्र निवेदन करते है.
आप चाहे तो आप पैसे सिंडिकेट बैंक के अकाउंट नंबर 201/8153 मे भी जमाँ करवा सकते है . हमारी संस्था भारत सरकार ऐवम  यूनिसेफ से रजिस्टर्ड संस्था है. प्रत्येक पैसे को सिर्फ बच्चो के ऑपरेशन में ही खर्च किया जाता है
आपका दिया दान किसी को जीवन देगा
धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment